नई दिल्ली। पर्यटकों को देखकर उनसे हर चीज के ऊंचे दाम वसूलते अकसर लोगों को देखा जाता है, कुछ ऐसा ही किया एक टैक्सी ड्राइवर ने, लेकिन उसका यह लालच उस पार ही भारी पड़ गया। एक साल पहले सिंगापुर से मुंबई एक बिजनेस मीटिंग के लिए आए व्यापारी से टैक्सी ड्राइवर ने एक किलोमीटर की यात्रा के लिए 500 रुपए वसूले। कारोबारी को उस समय देर हो रही थी इसलिए विरोध के बावजूद रुपए चुका दिए, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय से शिकायत भी कर दी, जिसके बाद ड्राइवर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया।

दरअसल एक साल पहले 50 साल के रेमंड यिओ बिजनेस के सिलसिले में मुंबई आए थे और ललित होटल में ठहरे थे। यह होटल हवाई अड्डे से महज एक किलोमीटर की दूरी पर है। जब वापस सिंगापुर लौटने लगे तो उन्होंने एक टैक्सी की जिसने उनसे एयरपोर्ट जाने के लिए 200 रुपए मांगे और मीटर से चलने से मना कर दिया। रेमंड को देर हो रही थी, इसलिए उन्होंने 200 रुपए देना स्वीकार किया।

रेमंड जब एयरपोर्ट पर पहुंचे तो टैक्सी ड्राइवर ने उनसे कहा कि आपकी दो अटैची भारी है, इसलिए आपको 500 रुपए देने होंगे। रेमंड ने इसका विरोध किया, लेकिन टैक्सी ड्राइवर अड़ गया। रेमंड को देर हो रही थी, इसलिए उन्होंने 500 रुपए दिए और देश लौट गए। इसके बाद उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय को इस घटना की शिकायत की।

पीएमओ पहुंची शिकायत के बाद पिछले सोमवार को महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के सामने ये मामला आया तो चार दिन के अंदर ही प्रशांसन ने टैक्सी ड्राइवर जमील अहमद खान को पहचान लिया और उसका लाइसेंस एक महीने के लिए रद्द कर दिया।

प्रशासन ने आरोपी ड्राइवर की फोटो खींचकर रेमंड को भी भेजी जिसके बाद उन्होंने ड्राइवर की पहचान कर ली। अपनी शिकायत पर हुई कार्रवाई से रेमंड खुश हैं और थोड़े हैरान भी क्योंकि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनकी शिकायत पर कार्रवाई होगी।