मुंबई।  भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई ने अपनी पूर्व घोषणा पर काम करते हुए कड़ी सुरक्षा के बीच हाजी अली दरगाह में प्रवेश कर लिया। तृप्ति देसाई ने मुंबई की प्रसिद्ध हाजी अली की दरगाह में न सिर्फ प्रवेश ही किया, बल्कि उन्होंने मजार पर मत्था भी टेका। गौरतलब है कि अभी उन्होंने कुछ समय पहले ही ऐलान किया था कि वो बिना किसी को जानकारी दिए हाजी अली दरगाह में प्रवेश करेंगी। इस लिहाज़ से गुरुवार को वे अपना वादा पूरा करने में सफल हो गईं।इसके बाद तृप्ति देसाई को पुलिस सुरक्षा में दरगाह से बाहर निकाला गया और पुलिस उन्हें अपने साथ लेकर गई। तृप्ति पहले कह चुकी थी कि वो बिना कोई पूर्व घोषणा के छापामार तरीके के आंदोलन करेंगी और दरगाह में दर्शन के लिए जाएंगी।

तृप्ति ने कहा था कि 28 अप्रैल को जब हमने आंदोलन किया तो सबको बताकर किया। उम्मीद यह थी कि हमारा प्रवेश आसान हो। लेकिन परिणाम बिलकुल उलट हुआ। लोगों ने हमें नहीं जाने दिया। पुलिस ने भी सहयोग नहीं दिया। ऐसे में अब हम छापामार तरीके से आंदोलन करेंगे और दरगाह में दर्शन के लिए जाएंगे। इसकी सूचना केवल पुलिस को देंगे और किसी को नहीं।भूमाता ब्रिगेड की सदस्यों के मुताबिक सभी धर्मों में महिलाओं को पूजा पाठ और इबादत का समान अधिकार मिलना चाहिए और इसके लिए भूमाता ब्रिगेड काफी अर्से से एक मुहिम छेड़े हुए है। पहले शनि शिंगणापुर और फिर त्रयंबकेश्वर मंदिर और कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर में सफल एंट्री के बाद उनका अगला टागरेट हाजी अली दरगाह ही था, जिसमें वो सफल हो गई हैं।