करवा चौथ स्पेशल : गुरुकुलम में चार बजे तक महिलाओं के लिए ड्रेस डिजाइन, रच रही है मेहंदी, देखें विडियो
लॉयन न्यूज, बीकानेर। आज करवा चौथ के शुभ अवसर पर स्थानीय फैशन डिजाइनिंग संस्थान गुरुकुलम फैशन बीकानेर में एक विशेष आयोजन किया जा रहा है। संस्थान की निदेशक रेशु माथुर ने बताया कि ‘जिन महिलाओं ने विगत पांच दिनों में पंजीकरण कराया, उन्हें आज 11 बजे से 4 बजे के बीच संस्थान में आमंत्रित किया गया है।
उक्त सभी महिलाओं के दोनों हाथों में संस्थान की छात्राओं द्वारा नि:शुल्क मेहंदी लगाई जा रही है और साथ ही उनके लिए एक शानदार ड्रेस डिजाइन की जा रही है।
सांयकाल 4 बजे सब के सामने एक पर्ची निकाली जाएगी, जो नाम निकलेगा, उस महिला के लिए संस्थान की छात्राओं के द्वारा एक डिजाइनर ड्रेस तैयार करके दीपावली से पूर्व गिफ्ट की जाएगी, जिसे पहन कर वह महिला दीपावली के त्यौहार का आनंद ले सके।