लॉयन न्यूज, बीकानेर। पूर्व मंत्री एवं उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने काबीना मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला को ट्वीटर पर किसी यूजर द्वारा पोस्ट किये गये वीडियो को रिट्वीट करते हुए आड़े हाथों लिया है। राठौड़ ने कल्ला की बुजुर्गों पर की गई टिप्पणी को असंवेदनशील बताते हुए कहा की ऐसी टिप्पणीयां युवाओं को भ्रमित करती है।
दरअसल इस वीडियों में कल्ला केन्द्र सरकार की वैक्सीनेशन की नीति को गलत ठहराते हुए कह रहे हैं कि देश में वैक्सीनेशन सबसे पहले बच्चों का होना चाहिए था। उसके बाद युवाओं और सबसे बाद में बुजुर्गों वैक्सीन दी जानी चाहिए थी। कल्ला ने इस वीडियो में इसकी वजह बताते हुए कहा कि बुजुर्ग इस बात के लिए खुद कह रहे हैं कि हमारा क्या है हमने अपना जीवन जी लिया है, इसलिए पहले हमारे बच्चों को सुरक्षित किया जाना चाहिए।

राजेन्द्र राठौड़ ने इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए ट्वीटर पर लिखा है कि बुजुर्ग तो बोनस में जी रहे हैं मंत्री जी। बुजुर्ग घर की शान है और कोरोना में उनके संक्रमित होने का खतरा भी सबसे ज्यादा है इसलिए टीकाकरण करना और सुरक्षित रखना हमारा नैतिक दायित्व है।