कल्ला ने विधानसभा में दिया महिलाओं को मोबाइल फोन देने से जुड़े सवाल का जवाब, पढ़ें क्या कहा मंत्री ने

लॉयन न्यूज, बीकानेर।
राजस्थान सरकार ने एक बार फिर चिरंजीवी योजना के तहत महिलाओं को स्मार्ट फोन देने की प्रतिबद्धता दोहराई है। गुरुवार को काबीना मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला ने इस संबंध में आए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सरकार ने यह योजना बंद नहीं की है। उन्होंने सरकार की तरफ से जवाब देते हुए स्पष्ट किया कि यह यह योजना अंडर प्रोसेस है। भाजपा विधायक कालीचरण सर्राफ के सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री बी.डी.कल्ला ने विधानसीाा में कहा कि राजस्थान सरकार ने 2022 के बजट में मुख्यमंत्री डिजीटल सेवा योजना शुरू करने की घोषणा की है। इसमें लगभग एक करोड़ 33 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को तीन साल इंटरनेट एक्सेस के साथ मुफ्त स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। कल्ला ने कहा कि मुफ्त स्मार्ट फोन योजना के लिए बजट में पहले 1200 करोड़ और फिर 3400 करोड़ का प्रावधान किया गया। अभी भी 2600 करोड़ का बजट प्रावधान किया हुआ है। यह कार्य प्रक्रियाधीन है।