अजमेर. ।   संभाग के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के शिशु रोग विभाग में शनिवार देर रात से रविवार सुबह 6.20 बजे तक मात्र छह घंटे के अंतराल में पांच मासूम बच्चों की जान चली गई थाी। इसके बाद आज  सुबह तीन ओर बच्चों की मौत हो गई है। बच्चों की मौत के बाद चिकित्सालय में मातम छा गया । लगातार कल से आज तक आठ बच्चों की मौत से शहर में सनसनी फैल गई है। मरने वाले बच्चों की उम्र 10 घंटे से लेकर 7 दिन के बीच की बताई जा रही है। बच्चों की मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है। लेकिन एक के बाद एक बच्चों की मौत ने पूरे प्रशासन को हिला कर रख दिया। सभी वरिष्ठ चिकित्सकों से अन्य भर्ती बच्चों की सघन जांच करवाई गई। परिजन जहां चिकित्सकों की लापरवाही से बच्चों की मौत का आरोप लगा रहे हैं, वहीं अस्पताल प्रशासन ‘लो बर्थ वेट से बच्चों की मौत होना बता रहा है।