काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मगंलवार को आत्मघाती हमले में करीब 24 लोगों के मारे जाने की खबर है। यह आतंकी हमला सरकारी दफ्तर को निशाना बनाते हुए किया गया। बताया जा रहा है कि फायरिंग अभी भी जारी है।अफगान मीडिया के रिपोर्ट्स के मुताबिक काबुल के पूल-ए-मेहमूद खान एरिया में सीक्रेट सर्विस यूनिट की बिल्डिंग पर तालिबान ने हमला किया। हमलावरों ने विस्फोटक से भरी कार से ब्लास्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि इस हमले में 24 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और करीब 160 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तालिबान ने ली है। वहीं अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इसे आतंकी हमला करार देते हुए इसकी निंदा की है। जहां विस्फोट किया गया उससे कुछ दूरी पर यूएस एंबेसी और नाटो मिलिट्री का हेडक्वार्टर भी है। बता दें कि हाल ही में तालिबान ने धमकी दी थी वह अमेरिका समेत नाटो फोर्सेस के खिलाफ हमले तेज करेगा।