लॉयन न्यूज, नेटवर्क। जोधपुर के शेरगढ़ के भूंगरा में गुरुवार को हुए गैस सिलेंडर ब्लास्ट में मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। शनिवार सुबह भी तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 1 महिला और 2 बच्चे हैं। ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़कर 11 हो चुका है। इससे पहले शुक्रवार तक 8 मौत हो चुकी थी।

दरअसल, सुआ कंवर (60), पूनम (11) और सज्जन कंवर (10) की हालत गंभीर बताई जा रही थी। इस हादसे में सुआ कंवर 60 से 70 प्रतिशत, सज्जन कंवर 80 से 90 प्रतिशत और पूनम 80 से 90 प्रतिशत तक झुलस चुकी थी। तीनों की हालात गंभीर थी। शुक्रवार सुबह तीनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अब तक हुई मौतों में सबसे ज्यादा संख्या बच्चों की है। 11 में से 7 बच्चे हैं।

अब तक इनकी मौत
चंद्रा कवंर (50), धापू कंवर (5), धापू कंवर (15), कंवरू कंवर (45), कवराज सिंह (16), प्रकाश (16), सज्जन कंवर (10), सुआ कंवर (60), पूनम (11) की अस्पताल में मौत हुई थी। जबकि दो बच्चों ने शेरगढ़ में ही दम तोड़ दिया था।

इधर, घायलों के बेहतर इलाज के लिए सीएम के निर्देश पर जयपुर से भी टीम के शनिवार को जोधपुर पहुंचने की संभावना है। इधर, शुक्रवार को जैसे ही मासूम बच्चों सगतसिंह के पौत्र रतनसिंह व उनके भाई हमीरसिंह की पौत्री खुशबू कंवर के शव वीरान घर के आंगन में पहुंचे तो हर किसी की आंखों में आंसू आ गए। माहौल गमगीन हो गया। इन दोनों मासूमों के परिजन अस्पताल में मौत और जिंदगी के बीच जंग लड़ रहे हैं। अंतिम दर्शन तक नहीं कर सके। न किसी अपनों का कांधा मिला। पड़ोसी गांव के लोग व दूर के रिश्तेदार आए और उन्हीं ने अंतिम संस्कार किया। फिर दो महिलाओं चन्द्र कंवर व कंवरू कंवर के शव पहुंच जाते हैं। फिर इनका अंतिम संस्कार किया।