श्रीनगर।   पाक अधि‍कृत कश्मीर के निवासी और आतंकी अब्दुल रहमान के पास भारतीय आधार कार्ड मिलने से जांच एजेंसियां सकते में हैं। सुरक्षाबलों ने बारामूला से जैश के कमांडर अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया है। रहमान के पास आधार कार्ड मिलने के बाद पुलिस सहित अन्य एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। गौरतलब है कि अब्दुल रहमान की पठानकोट हमले में भूमिका रही है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया, अब्दुल रहमान पाकिस्तान अधि‍कृत कश्मीर का नागरिक है और मुजफ्फराबाद में रहता है। रहमान कथि‍त रूप से जम्मू-कश्मीर में जैश के आतंकी गतिविधि‍यों का संचालन कर रहा था। खुफिया जानकारी के बाद रहमान को गिरफ्तार किया गया था। रहमान इस साल फरवरी में ही घाटी में दाखि‍ल हुआ था। आतंकी को जैश के छह लोगों के समूह में शामिल फिदायीन बताया गया है।

शबीर के नाम से आधार कार्ड

गिरफ्तार जैश कमांडर से आधार कार्ड मिलने के बाद पुलिस सहित जांच एजेंसियां सकते में हैं। इस आधार कार्ड में उसका शबीर अहमद खान बताया गया है और पिता का नाम गुलाम रसूल खान है। बरामद कार्ड का नंबर 647856225315 है। पुलिस का कहना है कि वह आधार कार्ड की सत्यता की जांच कर रही है।

घुसपैठ को लेकर अलर्ट जारी

इस बीच जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में पहाड़पुर और चूरगली इलाके में आतंकियों की घुसपैठ को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सीमा से कुछ आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं। बताया जाता है कि आतंकी जम्मू और पंजाब के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर हमला कर सकते हैं।

आतंकी सिदिक के पास भी था आधार कार्ड

गौरतलब है कि बीती फरवरी में पुलिस ने बारामूला के कानिपुरा से जैश आतंकी मोहम्मद सिदिक को गिरफ्तार किया था। 18 साल का सिदिक पाकिस्तान के सियालकोट का रहने वाला है। वह भी फिदायीन दस्ते का सदस्य था। पुलिस को इस आतंकी के पास से भी आधार कार्ड मिला था।