राजपुरा (सादड़ी)।   राजपुरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर शनिवार देर रात को एक पक्ष के 20-25 लोगों ने धारदार हथियार, लाठियों से हमला कर दिया। घटना में दोनों पक्षों के छह जने घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। मामले में पुलिस ने चार जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। रविवार को दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामले दर्ज कर अन्य आरोपितों की तलाश शुरू की है। थानाप्रभारी  हरचंद देवासी ने बताया कि राजपुरा निवासी मांगीलाल पुत्र दीपाराम जणवा चौधरी ने रिपोर्ट दी कि राजपुरा गांव स्थित झुंझार मंदिर के निकट उनकी कृषि भूमि है। शनिवार रात को वो  तथा जगदीश पुत्र जेठाराम चौधरी खेत पर सो रहे थे।रात करीब डेढ़-दो बजे राजपुरा निवासी हीराराम पुत्र वेलाराम चौधरी, ओटाराम पुत्र वेलाराम चौधरी, पकाराम पुत्र जेताराम चौधरी, हतनाराम पुत्र पेमाराम चौधरी, गुड़ा कल्याणसिंह निवासी ओमपाल पुत्र भगाराम चौधरी, जोधपुर निवासी प्रकाश जाट, सेसली निवासी जेठाराम चौधरी, फालना गांव निवासी छोटू चौधरी, सेसली निवासी नेकाराम चौधरी, गोवड़ा (प्रतापगढ़) निवासी सत्यनारायण चौधरी सहित 20-25 लोगों ने लाठियां, हॉकी, धारदार हथियार से हमला कर दिया।हीराराम चौधरी ने तलवार से उसके सिर व हाथ पर कई वार किए। जिससे वह घायल हो गया। हंगामा होने पर बीच-बचाव करने आए जगदीश, अमराराम, हरीश कुमार पुत्र पुखराज चौधरी भादरास, कंकू पत्नी अमराराम व जतू पत्नी पुखराज भादरास घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपित भाग गए। पुलिस सभी घायलों को अस्पताल ले गई। जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने आरोपित हीराराम, ओटाराम, पकाराम व रूपाराम को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। इसी तरह राजपुरा निवासी अमराराम पुत्र उमाराम जणवा चौधरी ने शादी समारोह में आए मेहमानों से मारपीट करने, महिलाओं से छेडछाड़ करने की रिपोर्ट दी। बीच-बचाव करने पहुंचने पर तलवार से उस पर जानलेवा हमला करने की बात कही। पुलिस ने दोनों प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।