– गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर के बाद उसके गांव सांवराद में स्थिति तनावपूर्ण
लॉयन न्यूज, जयपुर। म्हारे बेटे रे कांई भी करियो तो में मर जाऊं ली। म्हारे बेटो पप्पू को शव जद तई नहीं लेवांगा, जद तंई सरकार म्हारी सगली मांगा नहीं मान लेवे। यह कहना है आनंदपालसिंह की मां निर्मल कंवर का। मीडिया से बात करते हुए निर्मल कंवर ने कहा कि प पुलिस द्वारा पिछले कई सालों सूं म्हारे बेटे पप्पू और विक्की, रूपेन्द्र और जंवाई ने परेशान करयो जा रियो हो, म्हारो जंवाई तो कद ही घरा सूं बारे भी कौनी निकले तो ही बानै कूड़ा मामला में फंसा दिया।

वहीं गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद उसके गांव सांवराद में स्थिति तनावपूर्ण बन गई है। आनंदपाल के परिजनों व समाज के लोगों की पुलिस व प्रशासन के साथ दूसरे दिन वार्ता हुई, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई।

कब होगा आनंदपालसिंह का अंतिम संस्कार ?
राजस्थान के खूंखार गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के शव का अंतिम संस्कार कब होगा? क्या आनंदपाल सिंह के शव को परिवारजन स्वीकार करेंगे? यह सबसे बड़ा सवाल है। जानकारी के मुताबिक सुबह से ही प्रदेश भर के लोग और समाज के लोग आनंदपालसिंह के गांव में जुट रहे है वहीं कल की तरह हालात नहीं बिगड़े इसी को मध्य नजर रखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी पहरेदारी है। हम आपको बता दें कि मेगा हाइवे पर रतनगढ़ और सरदारशहर के बीच स्थित मालासर गांव में शनिवार देर रात कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का एनकाउंटर कर दिया गया। पुलिस की ओर से बताया जा रहा है कि आनंदपाल ने पुलिस पर कई राउंड फायर किए गए और इसी के बाद उसका एनकाउंटर किया गया।

रतनगढ़ अस्पताल मोर्चरी के बाहर भी भारी पुलिस जाब्ता तैनात
गैंगस्टर आनंदपालसिंह का शव को डी-फ्रिज में रखवाया हुआ है। यह शव डी-फ्रिज में इसलिए रखवया गया है, क्योंकि शव दो-तीन तक खऱाब नहीं हो। पुलिस को आशंका है कि आज भी आनंदपालसिंह का शव मोर्चरी में रखा जाना पड़ सकता है। वहीं अस्पताल मोर्चरी के बाहर भारी पुलिस जाब्ता तैनात है। आमजन को अस्पताल मोर्चरी के पास नहीं दिया जा रहा है।