अजमेर।  निकटवर्ती गनाहेड़ा गांव की सीमा के आसन गांव के मोड़ पर रविवार रात करीब दस बजे आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते अजमेर के तीन जनों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 12 मोबाइल, लैपटॉप, एलसीडी सेटअप बॉक्स सहित पंाच हजार रुपए नगद बरामद किए हैं। यह सट्टा रविवार को आईपीएल के रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और दिल्ली डेयर डेविल्स के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच को लेकर चल रहा था। करीब पौने तीन लाख का सट्टा खेला जा चुका था।आईपीएस चूनाराम जाट, अश्विनी गौतम सहित विशेष शाखा टीम के विजय सिंह, रतन, मनोज व महिपाल सिंह की टीम ने रविवार रात सूचना मिलने पर पुष्कर थाने के सहायक उपनिरीक्षक नाथूलाल, देवराज के साथ गनाहेड़ा के शंकर वकील के मकान पर दबिश दी। इस दौरान दूसरी मंजिल के कमरे में अजमेर के वैशाली नगर निवासी राजकुमार सिंधी, रमेश सिंधी तथा हेमन्त सिधी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से सट्टे के काम में लिए जा रहे लैपटॉप 12 मोबाइल सेट, एलसीडी सेटऑप बाक्स, सट्टे का रिकार्ड पर्चियां सहित काफी सामान जब्त किया है। रविवार को करीब पौने तीन लाख रुपए का सट्टा खेला गया था।