मोहाली। मनन वोहरा और मुरली विजय के दमदार अर्धशतकों की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने फॉफ डू प्लेसिस के प्रयासों को विफल करते हुए आईपीएल-9 के 10वें मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 6 विकेट से शिकस्त दी। राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए, जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 18.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पुणे से जीत के लिए मिले 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से मुरली विजय और मनन वोहरा सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी कर पंजाब को शानदार शुरुआत दिलाई। वोहरा ने 33 गेंदों में 7 चौके की मदद से 51 रन बनाकर 12.2वें ओवर में अंकित शर्मा का शिकार बने। वोहरा के बाद शान मार्श आए लेकिन मुरुगन अश्विन ने उन्हें 4 रनों के निजी स्कोर पर चलता कर दिया। दो झटकों के बाद मुरली विजय (53 रन, 49गेंद, 5चौका, 2 छक्का) भी अर्धशतक जड़ने के बाद 15वें ओवर में 112 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने। मुरली विजय के बाद 16.2वें ओवर में डेविड मिलर को मुरुगन अश्विन ने पीटरसन के हाथों कैच कराया। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 32 रन, 14 गेंद) और ऋद्धिमान साहा (4 रन, 4 गेंद) ने मिलकर 18.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाकर किंग्स इलेवन पंजाब को जीत दिला दी।पंजाब से टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने के लिए पुणे की ओर से फॉफ डू प्लेसिस और अजिंक्य रहाणे उतरे। दोनों बल्लेबाज टीम के स्कोर को 2.1 ओवर में 10 रनों तक ले जा सके थे कि रहाणे 9 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने। शुरुआती झटके के बाद फॉफ डू प्लेसिस और केविन पीटरसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पुणे की पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को काइल एबॉट ने केविन पीटरसन को मनन वोहरा के हाथों कैच कराकर तोड़ा। केविन पीटरसन के आउट होने के बाद बैटिंग के लिए थिसारा परेरा आए, लेकिन वे ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और 8 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने। स्टीवन स्मिथ और फॉफ डू प्लेसिस ने चौथे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 139 रनों तक ले जा सके थे कि 17.3वें ओवर में स्मिथ (38 रन, 26 गेंद) चलते बने। स्मिथ के बाद फॉफ डू प्लेसिस (67 रन, 53 गेंद, 8 चौका), कप्तान एमएस धोनी (1) और इरफान पठान (2) और रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 1 रन) ने मिलकर टीम के स्कोर को 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रनों तक पहुंचाया। पंजाब की ओर से मोहित शर्मा ने 3, संदीप शर्मा ने 2 जबकि काइल एबॉट ने 1 विकेट चटकाए। वहीं राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से मुरुगन अश्विन ने 3 और अंकित शर्मा ने 1 विकेट लिए।