लॉयन न्यूज/पटना। 500 और 1000 के नोट बंद करने के प्रधानमंत्री के फैसले से भोजपुरी के कई सिंगर्स की चांदी हो गई है। लोग जिनका नाम तक नहीं जानते थे, आज वे यू-ट्यूब पर तेजी से सर्च किए जा रहे हैं। यू-ट्यूब पर पीएम मोदी के समर्थन में भोजपुरी के कई गाने आ गए हैं। इन गानों में PM के फैसले का समर्थन किया गया है। कई गायकों ने कालाधन रखने वालों पर निशाना साधते हुए गाना गाया है।
यू-ट्यूब पर गाने तेजी से हो रहे सर्च
कालाधन रखने वालों पर हमला
भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह का एलबम आया है ‘पनसउआ और हजार के नोट के बनइह तोशक तकिया’। इस गाने का मतलब है कि कालाधन रखने वाले पैसे सफेद करने से डरेंगे। उनके लिए ऐसे पैसे कोई काम के नहीं रह गए हैं। सिर्फ तोशक और तकिया के अंदर भर सकते हैं। भोजपुरी गायिका नैना सिंह का एलबम ‘पनसउवा और हजरिया ना चली ए बलम जी’ आया है। इसका मतलब है कि बाहर से कमा कर आने वाले पति को बताया जा रहा है कि ये नोट बंद हो गया है। अगर लेकर गांव आते हैं तो कई तरह की परेशानी हो जाएंगी।
ये एलबम हो रहे हैं फेमस
सिंगर देव कुमार का एलबम- ‘500 और 1000 के नोट भईल बंद’
आर के दीवाना का एलबम- ‘मोदी धमाल 500 और 1000 के नोट बंद’
गुंजन सिंह का एलबम- ‘पनसउआ और हजार के नोट के बनइह तोशक तकिया’
गायिका नैना सिंह का एलबम- ‘पनसउवा और हजरिया ना चली ए बलम जी’
माधव मुरारी का एलबम- ‘बंद भईल 500 हजरिया’
छोटु भारद्धाज का एलबम- ‘1000 पनसउवा बंद कइले मोदी जी’
खुशबू उतम का एलबम- ‘बंद भईल नोट 500 और हजार के’