मुंबई। भारत-वेस्टइंडीज सेमीफाइनल को लेकर दोनों टीमें जीत के लिए कोई कोरकसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी क्रम में भारत की टीम में दो बडे बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। टी20 विश्व कप का यह दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को मुंबई में खेला जाएगा। इसी मैच को लेकर सुत्रों के हवाले से बड़ी खबर आई है। सूत्रों की मानें तो इस मुकाबले में टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर दो बड़े बदलाव संभव हैं।

टीम में सबसे बड़ा बदलाव टीम के सलामी जोड़ी को लेकर होने वाला है। खबरों की मानें तो मुंबई के वानखेड़े में होने वाले इस बड़े मुकाबले में टीम इंडिया के लिए मुंबई के दो बल्लेबाज ओपन करेंगे। रोहित शर्मा को इस मैच में अजिंक्य रहाणे के रूप में नया पार्टनर मिलने वाला है। दूसरी तरफ विश्व कप से बाहर हुए युवराज सिंह की जगह मनीष पांडे को टीम में शामिल किया जाएगा।

खबरों की मानें तो मुबंई के इस मैदान को बल्लेबाजों के लिए बनाया गया है ऐसे में रहाणे और पांडे टीम मैनेजमेंट के पहली पसंद बने हैं। मैच से पहले प्रेस कॉफ्रेंस में भी टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री ने इस बात के संकेत दिए थे कि रहाणे को मौका मिल सकता है क्योंकि वो टीम के साथ हैं। हालांकि धोनी उन्हें मिडिल ऑर्डर का बल्लेबाज नहीं मानते इसलिए उन्हें टूर्नामेंट में फ्लॉप चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की जगह टीम में शामिल किया जाएगा।

इन सब के बावजूद मैच शुरू होने के बाद ही पता चलेगा कि असल में प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव होता है।