लॉयन न्यूज, नेटवर्क। पिछले दो दिनों में धूप निकलने के बावजूद ठण्ड का असर देखने को मिला है। हालांकि धूप निकलने से आमजन में राहत जरूर है लेकिन तापमान में कोई खासी बढ़ोतरी नहीं देखी गई है।

दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम विभाग द्वारा यैलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ ही तेज हवाओं के चलने, मेघगर्जन के साथ ही कहीं हल्की बूंदाबादी व प्रदेश में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की चेतावन जारी की गई है।

बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, चुरू सहित नागौर व जोधपुर, जैसलमेर जिलों में भी आने वाले दो-तीन दिन में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी से लेकर कहीं-कहीं ओलावृष्टि तक का अलर्ट जारी किया गया है।