बेटी और मां ने भागकर बचाई जान
लॉयन न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ जिले के नोहर कस्बे के वार्ड नं. 14 में एक मकान में भीषण आग लगने से महिला जिंदा जल गई। आगजनी में मकान में रखा सामान भी जल गया। मकान के अंदर कई ड्रम पेट्रोल-डीजल के भरे थे। जिसमें आग पकडऩे से आग भयानक हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरा प्रशासनिक अमला और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मकान सतवीर सहारण नाम के व्यक्ति का था। जिस समय आग लगी उस समय सतवीर की पत्नी, बेटी और मां घर में थी। आग बढ़ती देख बेटी और मां तो घर से निकल गई, लेकिन सतवीर की पत्नी सुनीता (48) बाहर नहीं निकल पाई। वह एक कमरे में कैद होकर रह गई। जिस कमरे में सुनीता थी, उसमें आग तेज होने के कारण वो अंदर ही झुलस गई। जिस कारण उसकी मौत हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही नोहर की फायर बिग्रेड के अलावा पानी के टैंकर भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मगर आग पर काबू नही पाया जा सका। हनुमानगढ़, रावतसर, भादरा से दमकल मंगवाई गई। आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है। मकान की दीवार तोड़कर कमरे में लगी आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान पंचायत समिति प्रधान सोहन ढिल भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौजूद रहे। ढिल ने अधिकारियों से चर्चा कर मकान के मुख्य दीवार को तुड़वाया। जिसके बाद मकान के अंदर मिट्टी और पानी की बौछारे आसानी से जा सकी। आग पर काबू पाने के बाद सुनीता का शव निकालकर राजकीय चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया।