हिमांशु धवल/अजमेर।  अजमेर डिस्कॉम के अन्तर्गत आने वाले सात सर्किल के फीडर की बिजली छीजत अब ऑनलाइन देखी जा सकेगी। इससे फीडर पर बिजली की आपूर्ति और वितरण की जानकारी मिलेगी। एचसीएल के माध्यम से डाटा ऑनलाइन करने का कार्य शुरू हो गया है। आगामी एक मई से यह सुविधा प्रारंभ होगी।अजमेर डिस्कॉम की ओर से एचसीएल (हिन्दुस्तान कम्प्यूटर लि.) बिलिंग के माध्यम से सात सर्किलों के फीडर के अनुसार बिजली की आपूर्ति और वितरण की जानकारी को ऑनलाइन किया जा रहा है। इससे आम उपभोक्ता को विभागीय वेबसाइट पर उसके क्षेत्र में कितनी बिजली छीजत और चोरी हो रही है, इसकी जानकारी मिल सकेगी। साथ ही डिस्कॉम के कर्मचारी उस क्षेत्र में बिजली छीजत के कारणों का पता लगाकर उसे रोक सकेंगे। इससे जहां एक और डिस्कॉम के राजस्व में वृद्धि होगी, वहीं छीजत पर लगाम लग सकेगी। हालांकि वर्तमान में सिर्फ सात सर्किलों को इससे जोड़ा गया है, जबकि आगामी समय में शेष सर्किलों को भी इससे जोड़ा जाएगा। गौरतलब है कि एचसीएल के माध्यम से उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर को इन्द्राज करने का कार्य किया जा रहा है, इससे बिल के बनते ही उपभोक्ता के पास मोबाइल पर मैसेज पहुंच रहे है।इन सर्किलों में होगी शुरुआतडिस्कॉम की ओर से एचसीएल के माध्यम अजमेर सिटी सर्किल को जोड़ा गया है। अजमेर जिला वृत्त, नागौर, सीकर, झुंझुनूं, उदयपुर और डूंगरपुर सर्किल को भी इससे जोड़ा गया है। हालांकि इससे शेष सर्किल भी जुड़े है, लेकिन वर्तमान में सात सर्किल पर बिजली छीजत की ऑनलाइन जानकारी मिल सकेगी।

डाटा फीडिंग का कार्य शुरू

डिस्कॉम की ओर से अक्टूबर 2015 से जनवरी तक की एनर्जी ऑडिट को ऑनलाइन किया जा चुका है। सर्किलों के फीडर अनुसार सीएमआई डाटा एचसीएल को उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें बिजली की इनपुट एनर्जी फीडर के अनुसार अपलोड की जाएगी। इससे उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति और छीजत की जानकारी मिलेगी।