लॉयन न्यूज, चूरू। शहर में मंगलवार शाम एक गुट के कुछ युवकों ने दूसरे गुट के युवक के साथ मारपीट की। इससे युवक गंभीर घायल हो गया। मारपीट से आक्रोशित दूसरे गुट के युवकों ने घायल को गढ़ चौराहे पर बैठाकर जाम लगा दिया और मारपीट के आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। जानकारी के मुताबिक वार्ड 26 निवासी गणेश सैनी उर्फ शेरा मंगलवार शाम बाइक लेकर मनोरंजन क्लब की ओर से आ रहा था।

तभी एक गुट के युवकों ने उसे रास्ते में रोककर उसके साथ लाठी व सरियों से मारपीट की। जिससे युवक के आंख, मुंह व पैर पर गंभीर चोटें आई है। घायल युवक को उसके साथी उसे गढ़ चौराहे पर लेकर पहुंचे और वहां पर बैठा दिया। जहां कुछ दलों के युवकों ने पुलिस विरोधी नारे लगाकर प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर एएसपी केशरसिंह शेखावत एवं कोतवाली थानाधिकारी भगवान सहाय मीना पहुंचे।

जिन्होंने आक्रोशित युवकों से समझाइश की। नहीं मानने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर युवकों को खदेड़ा। वहीं एक युवक को हिरासत में लिया। एएसपी शेखावत ने घायल युवक को पुलिस की गाड़ी से राजकीय डेडराज भरतीया अस्पताल पहुंचाया। जहां युवक का उपचार किया गया।

जाम के कारण लगी वाहनों की कतार
गढ़ चौराहा पर युवकों के जाम लगाने के कारण सड़कों के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। युवक के घायल होने पर युवक आक्रोशित हो गए।