लॉयन न्यूज, हनुमानगढ़। दिल्ली की किशोरी को अपह्रत कर एक लाख में बेच कर उससे वेश्यावृत्ति करवाने के प्रकरण में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार मंजू अग्रवाल ने दिल्ली के अमन विहार थाना पुलिस के समक्ष पूछताछ में सनसनीखेज खुलासे किए हैं। उसे दिल्ली पुलिस बुधवार को प्रोडक्शन वारंट पर हनुमानगढ़ जेल से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी। जांच अधिकारी अमन विहार थाने के एसआई श्रीकृष्ण के अनुसार पूछताछ में मंजू अग्रवाल ने स्वीकारा कि केवल उसके ही घर में देह व्यापार नहीं चलता था बल्कि शहर में दर्जनों ऐसे ठिकाने हैं जहां धड़ल्ले से वेश्यावृत्ति कराई जाती है। इसकी खबर सबको है।

आरोपित मंजू अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि देह व्यापार का धंधा करने वाले कई जनों से उसकी नहीं बनती। इसी रंजिश के चलते उसका भंडाफोड़ हो गया। जबकि हनुमानगढ़ शहर में आज भी वेश्यावृत्ति के ठिकाने हैं। वहां धंधा करवाया जा रहा है। उन लोगों के बड़े-बड़े राजनीतिज्ञों तक से संपर्क हैं। गोलू ही किशोरी को उसके पास लेकर आया था। उसने कहा कि मैंने इससे शादी की है। तुम अपने पास रख वेश्यावृत्ति करवाओ।

मंजू अग्रवाल ने बताया कि उसने गोलू व निशा से एक लाख में किशोरी को खरीदा। लेकिन पैसे नहीं होने के कारण तीस हजार रुपए दिए। शेष बाद में देना का तय हुआ। मगर शेष रकम नहीं दे पाई। जांच अधिकारी ने बताया कि मंजू का कोर्ट से तीन दिन का रिमांड मंजूर करवाया है। रिमांड अवधि समाप्त होने पर शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में तिहाड़ जेल भिजवाया जाएगा।

क्या है प्रकरण
गौरतलब है कि अमन विहार थाने में पीडि़ता के पिता ने 24 फरवरी को अज्ञात के खिलाफ लड़की को बहलाकर ले जाने के आरोप में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। इसके करीब एक माह बाद 28 मार्च को किशोरी हनुमानगढ़ के सुरेशिया में मंजू अग्रवाल के अड्डे से बरामद हुई। 11 अप्रेल को बाल कल्याण समिति ने किशोरी को दिल्ली बाल कल्याण समिति को सौंप दिया।

गोलू पीडि़ता को बरगलाकर निशा के सहयोग से हनुमानगढ़ लाया तथा एक लाख में मंजू अग्रवाल को बेच दिया। मंजू ने किशोरी को देह व्यापार में धकेल दिया। गोलू व निशा को अमन विहार थाने की पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज चुकी है। इस संबंध में हनुमानगढ़ के महिला थाने में भी मामला दर्ज हुआ। इसमें शामिल मुख्य आरोपित मंजू अग्रवाल, उसकी बहू सोनू व बेटे मुकेश सहित 16 जनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भिजवाया था।