लॉयन न्यूज, टिब्बी। खेत में जल रहे कचरे से फैले धुंए से रास्ता भटक आग में उतरी मोटरसाइकिल, दो जनें झुलसे टिब्बी क्षेत्र के गांव तलवाडा झील के एक खेत में गेहूं की कटाई के बाद बचे कचरे को जलाने के दौरान एक मोटरसाइकिल के आग की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो जनें झुलस गये। आग से झुलसे दोनों जनों को हनुमानगढ चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को तलवाडा झील के पास टीएलडब्ल्यू माइनर के किनारे एक खेत मे गेहूं कटाई के बाद बचे कचरे में आग लगी हुई थी। कचरे में आग की वजह से सड़क पर फैले धुएं से कुछ भी दिखाई नही दे रहा था।

इसी दौरान अपने खेत से मोटरसाइकिल पर आ रहे तलवाडा झील निवासी चंद्रभान पुत्र मूलाराम व रामचंद्र पुत्र धनपत राम धुंए से घिर गये तथा उनकी मोटरसाइकिल सड़क दिखाई नही देने से अनियत्रिंत होकर जल रहे कचरे में जा घुसी। जिससे उनकी मोटरसाइकिल पूरी तरह जल गई तथा वे भी झुलस गये। बाद में उनके शोर को सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों को आग से बाहर निकाला। लेकिन तब तक वे काफी झुलस चुके थे। बाद में दोनों को निजी वाहन से पहले टिब्बी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां से उसे हनुमानगढ रैफर कर दिया गया।

रोक के बावजूद जल रहा है कचरा टिब्बी क्षेत्र में गेहूं कटाई के बाद बचे कचरे पर प्रशासन द्वारा लगाई रोक का कोई असर नही दिखाई दे रहा है। खेतों में पडे कचरे को जलाने पर एसडीएम ने रोक लगाई थी तथा कचरा जलाते पाये जाने पर काश्तकार के खिलाफ फौजदारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की चेतावनी दी थी। लेकन इसका असर दिखाई नही दे रहा। क्षेत्र के किसान आये दिन अपने खेत में पडे कचरे को बिना सुरक्षा उपायों को किये जला रहे है। इससे कभी भी बडा हादसा हो सकता है। वहीं प्रशासन ने भी कचरा नही जलाने की चेतावनी जारी कर अपने कत्र्तव्य की इतिश्री कर ली।