लॉयन न्यूज, चूरू। तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिले में चालान काटे गए। चिकित्सा विभाग के अलावा शिक्षा, पुलिस व जिला परिषद के कर्मचारियों ने भी चालान की कार्रवाई की। जिले में करीब 32 हजार लोगों व दुकानदारों के चालान काटे गए। जिला मुख्यालय एसपी राहुल बारहट ने कइयों के चालान काटे। कार्रवाई के दौरान कलक्टे्रट परिसर लेकर बाजारों व सड़कों पर जगह-जगह चालान काटे गए।

सीएमएचओ डा. अजय चौधरी, एसीईओ रामरतन सोकरिया, थानाधिकारी, तहसीलदार, उपखंड अधिकारी, बीसीएमओ डा. सुनील जांदू, तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की जिला सलाहकार लाडकंवर, शिवसिंह, गगन, राजेश, दीनदयाल, हेमंत शर्मा, देवीदान, संस्था प्रधान, मानव प्रगति संस्थान के सदस्यों आदि ने कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान 50 से अधिक लोगों ने चालान कटवाकर तंबाकू छोडऩे की शपथ ली।

अभियान के नोडल अधिकारी डा. मनोज शर्मा ने बताया कि चूरू में करीब पांच हजार लोगों के चालान काटे गए। सरदारशहर में पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू सेवन करने वालों पर जुर्माना लगाया। सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू का सेवन करने वालों को 10 रुपए का जुर्माना लगाया। इस दौरान एसआई बलवंत सिंह व पवनकुमार ने ताल मैदान में कार्रवाई की।

रतनगढ. चिकित्सा विभाग की टीमों ने दुकानों पर तम्बाकू बेचने वालों के चालान काटे। सीएमएचओ डा.अजय चौधरी ने बताया कि उन्होंने चार दुकानदारों के चालान काटे। रतनगढ़ ब्लॉक में डीपीएम चरणसिंह, डा.सुरेश कुमार, डा. सुशील हारित, बनवारीलाल गुप्ता, मुकेशकुमार प्रजापत ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, राजकीय अस्पताल के पास 33 चालान काटे।

सुजानगढ़ में बीसीएमओ कार्यालय, तहसील कार्यालय, पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में कोटपा एक्ट में कार्रवाई की। बीसीएमओ कार्यालय के बीपीएम संजयकुमार ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर 18 जनों के चालान काटे गए और जुर्माना वसूला गया।