लॉयन न्यूज, संगरिया। सार्दुल ब्रांच नहर में डूबती युवती को पुलिस कांस्टेबल व युवक ने साफा फेंककर बचा लिया। न जाने क्या हुआ अचानक युवती नहर में कूद गई। मालारामपुरा चौकी कांस्टेबल विनोद लेघा ने बताया कि वे मोटरसाइकिल से बुधवार दोपहर चौकी जा रहे थे। उनके आगे निजी बस सादुलशहर जा रही थी। करीब सवा बारह बजे जैसे ही बस भगतपुरा पुल पर पहुंची बस की गति कम हुई तो उसमें से एक युवती ने दरवाजे पर आकर अचानक नहर में छलांग लगा दी।

उन्होंने आव देखा न ताव मोटरसाइकिल खड़ी की व तैरना जानने वाले वार्ड एक निवासी गुरदीपसिंह पुत्र जगसीरसिंह को साथ लेकर नहर किनारे उतर गए। अपना साफा देकर गुरदीप को नहर में उतारा और दूसरा किनारा पानी में जीवन-मृत्यु के बीच संघर्ष कर रही लड़की को थमाया। काफी देर प्रयास के बाद किनारे तक लाए। मौके पर कृष्ण बिश्रोई, सुनील, रविकुमार, सतीश, चतुर्भुज, इंद्रपाल भी पहुंच गए। उन्होंने युवती को किनारे से बाहर निकालने में मदद की।

छाया में लाकर पंपिग कर पेट में भरे पानी को निकाला। उसकी पहचान गांव चकहीरासिंहवाला निवासी रमनदीप (26) पुत्री जगसीरसिंह मजबीसिख के रुप में हुई। वह अपनी मां के साथ संगरिया से गांव जा रही थी। नहर में कूदने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका। उसकी मां उसे अपने साथ गांव ले गई। हालांकि मौके पर सूचना पाकर भारी भीड़ जमा हो गई और एएसआई शक्तिसिंह पुलिस जाबते संग पहुंच गए।