लॉयन न्यूज, श्रीगंगानगर। जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी के निर्देशानुसार पुलिस थाना श्रीकरणपुर की ओर से अमर ज्योति पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में नशा मुक्ति जन जागृति कार्यशाला एवं नशामुक्ति परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजकीय नशा मुक्ति परामर्श एवं उपचार केन्द्र श्रीगंगानगर के प्रभारी डॉ. रवि कान्त गोयल ने कहा कि घरों में अभिभावकों को नशा सेवन करते देख बच्चें भी बीड़ी, सिगरेट के टुकड़े और प्याली में बची शराब का सेवन कर नशे की और अग्रसर हो रहे हैं।

ऐसे बच्चे धीरे-धीरे नशे के दलदल में धसते चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि पक्के इरादे से ही नशे को बिना किसी नुकसान के छोड़ा जा सकता है। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी एसपी श्रीकरणपुर सुनिल के. पंवार ने कहा कि नशा करने वाला व्यक्ति, समाज, देश एवं खुद के परिवार का सबसे बड़ा दुश्मन है।

नशा किसी भी रूप में हो उसके परिणाम घातक ही होते हैं। नशे रूपी गन्दगी का सेवन करने से बचना चाहिए। कार्यक्रम में चौधरी चानन राम मैमोरियल महाविद्यालय के विद्यार्थियों व अध्यापकों ने भी भाग लिया। इस मौके पर विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।