लॉयन न्यूज, श्रीगंगानगर। राजस्थान ग्राम सेवक संघ के जिलाध्यक्ष रामधन लिंबा के नेतृत्व में ग्राम सचिव जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्राम मीणा से मिले और पंचायत समिति रायसिंहनगर की ग्राम पंचायत झोटांवाली के निलंबित ग्राम सचिव कमलेश स्वामी व श्रीगंगानगर पंचायत समिति के ग्राम सचिव गुरतेज सिंह को बहाल करने का मुद्दा उठाया। ग्राम सचिवों ने कहा कि इन ग्राम सचिवों की कोई गलती नहीं है।

पंचायत समिति स्तर के अधिकारियों की लापरवाही और कार्रवाई इन पर करना सही नहीं है। इस पर सीईओ मीणा ने कहा कि इन दोनों प्रकरणों की जिला स्तरीय अधिकारी से विस्तृत जांच करवाई जाएगी। जांच में ग्राम सचिव दोषी नहीं पाए जाते हैं तो इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी। सीईओ ने कहा कि ग्राम सचिवों को आश्वासन दिया है कि जांच करवाई जाएगी। इस बीच ग्राम सचिवों को बहाल करवा दिया जाएगा।

झोटांवाली के ग्रामीण सीईओ से मिले
गांव झोटांवाली के एक शिष्टमंडल ने जिला परिषद सीईओ से मिलकर ओडीएफ प्रकरण में सरपंच, उप सरपंच व ग्राम सचिव आदि पर मिलीभगत कर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। तीन दिन में इस प्रकरण की जांचकर कार्रवाई करने की मांग की गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव 13 व 15 टीके में 500 घरों में धमाका कुई है लेकिन अभी तक नौ कुईं ही सही बनाई गई है। इसकी विस्तृत जांच कर सभी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।