बस के 10 यात्री घायल, मेगा हाइवे पर लगा जाम
लॉयन न्यूज, हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले में मेगा हाइवे पर मंगलवार अपराह्न एक और भीषण दुर्घटना हो गई, जिसमें युवा उम्र के दो भाई मारे गए। करीब एक दर्जन व्यक्ति घायल हो गए। पल्लू थाना क्षेत्र में मेगा हाइवे पर टोल नाके के नजदीक अपराह्न लगभग साढ़े 4 बजे एक पिकअप वाहन और रोडवेज की बस में आमने-सामने से भीषण टक्कर हुई, जिसमें पिकअप के परखच्चे उड़ गए। इसमें सवार दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप में शराब लदी हुई थी।

यह शराब हाइवे पर बिखर गई। पिकअप में फंसे दो मृत भाइयों के शवों को बड़ी मुश्किल से पुलिस ने बाहर निकलवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पल्लू थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत मालासर के गांव दनियासर निवासी राजू और डूंगरमल पुत्र बेगाराम आज दोपहर नोहर में शराब के गोदाम से पिकअप वाहन में शराब लेकर पल्लू की तरफ जा रहे थे। यह शराब एक ठेके पर पहुंचाई जानी थी। अपराह्न 4.30 बजे रावतसर-पल्लू के बीच टोल नाके से लगभग आधा किमी. पहले यह भीषण दुर्घटना हो गई।

पुलिस के अनुसार रोडवेज बस-पिकअप में टक्कर इतनी जोर से हुई कि पिकअप गाड़ी लगभग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें दोनों भाई फंसकर रह गए। उनकी वहीं पर मौत हो गई। बस में सवार यात्रियों में से भी 10 जने घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही थानाप्रभारी दिनेश सहारण दल-बल सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों की मदद से पिकअप में फंसे हुए दोनों शवों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकलवाया। इस दौरान मेगा हाइवे पर जाम लगा रहा। घायलों को पल्लू के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। इनमें से तीन ज्यादा घायलों- गुरमेल सिंह, मंंशाराम व महेंद्र को बाद में रावतसर सीएचसी हॉस्पीटल के लिए रैफर कर दिया गया।

लक्ष्मण, पूजा, हनीफ खां, शंकर और विद्या देवी का पल्लू के अस्पताल में इलाज चल रहा है। बस में सवार कुछ अन्य लोगों के मामूली चोटें आईं। दोनों शवों को पल्लू के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। इनके परिवारजन पल्लू पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार जब यह हादसा हुआ, जहां एक तरफ लोग पिकअप में फंसे दोनों भाइयों के शवों को निकालने तथा बस के घायल हुए यात्रियों को विभिन्न वाहनों के जरिए अस्पताल पहुंचाने में लगे थे, वहीं कुछ लोग पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें लदी हुई शराब के पव्वे उठा-उठा कर ले जाने में लगे रहे।