लॉयन न्यूज,चूरू (ओमप्रकाश)। जिला मुख्यालय पर पुलिस द्वारा आपरेशन रोमियो अभियान चलाया गया है। आपरेशन रोमियो अभियन से शहर में शान्ति कि भी उम्मिद कि जा रही है। उक्त अभियान से आम जन में रक्षा भी हो रही है, यहां तक तो सही है पर आपरेशन रोमियो कि टीम द्वारा पिछले एक दो दिनो अभियाना गली गली चलाया जा है ओर वाहन चालको को रूकवाते ही उनके सिधा तप्पड़ मारा जा रहा है जो कि गलत है।

आप हर किसी वाहन चालको को रूकवाकर पुछ ताछ कर सकते है पर इस प्रकार तप्पड़ मारकर आम आदमी को जलील नही कर सकते है। इस प्रकार के माहोल से हर आम आदमी सड़क पर निकलना ही बंद हो जाएगा। क्योकि माहोल ही इस प्रकार बनता दिख रहा है।

चूरू शहर के आम नागरिक पवन कुमार, राकेश कुमार, विजय कुमार, रामकरण, रतन सिंह, महावीर प्रसाद, बाबुलाल आदि ने पुलिस अधीक्षक चूरू को आज मगंलवार को ज्ञापन भेजा है ओर अंत में बताया गया कि उक्त टीम को निर्देशित किया जावे कि वाहन चालको को इस प्रकार रूकवाकर अभद्रव्यवहार ओर तप्पड़ नही मारे ओर जो गलत है उनके साथ पुलिस टीम सख्ताही अपनाये।