लॉयन न्यूज, श्रीगंगानगर। नगर परिषद की निर्माण शाखा में शुक्रवार को उस समय हंगामा मच गया जब वार्ड 45 के पार्षद शिवलाल सैन ने अपने वार्ड में निर्माण कार्य की फाइल लंबे समय से अटकी होने के चलते कनिष्ठ अभियंता के सामने ही इसे फाड़ दिया। घटनाक्रम के अनुसार दिन में पार्षद सैन अपने वार्ड में करीब दस बारह पुलिया के निर्माण से संबंधित फाइल पर कार्रवाई की मांग को लेकर परिषद पहुंचे। उन्होंने इस संबंध में जेईएन वेद सहारण से पूछा तो उन्होंने इसे अग्रेषित किए जाने की बात कही। इस पर दोनों के बीच नोंक झोंक हुई और नाराज होकर पार्षद सैन ने सहायक अभियंता सहारण के सामने ही फाइल फाड़ दी।

आयुक्त तक पहुंचा मामला
घटना से निर्माण शाखा में हड़कंप मच गया। कनिष्ठ अभियंता सहारण ने इसकी जानकारी सहायक अभियंता मंगत सेतिया को दी। जिन्होंने इस संबंध में आयुक्त को सूचित किया। इस पर घटनाक्रम के संबंध में आयुक्त ने भी नाराजगी जताई। उन्होंने यह मामला परिषद के विधि सलाहकार को भिजवा दिया है।

सहारण के खिलाफ आयुक्त से मिले
इससे पूर्व पार्षद शिवलाल सैन और कई अन्य पार्षद एकत्र होकर नगर परिषद आयुक्त के पास पहुंचे और वार्ड में निर्माण कार्य प्रभारी के पद से जेईएन वेद सहारण को हटाने की मांग की। उन्होंने सहारण के कामकाज पर आपत्ति जताई। इसके बाद सहारण के कक्ष में पहुंचे पार्षद सैन ने घटना को अंजाम दिया।