सभी चिकित्सालयों को भेजी टेमी फ्लू दवा
लॉयन न्यूज, चूरू (ओमप्रकाश)। जिले में स्वाईन फ्लू के नियत्रांण, रोकथाम एवं उपचार के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सभी निजी चिकित्सालयों को निर्देश जारी किये है। निजी चिकित्सालय में आने वाले स्वाईन फ्लू संदिग्धों की सूचना प्रतिदिन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में नियंत्राण कक्ष के दूरभाष नम्बर 01567-222038 देनी होगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया स्वाईन फ्लू की गंभीरता को देखते कि निजी चिकित्सालयों के चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि वे गर्भवती महिलाओं, बच्चों तथा वृद्धजनों का विशेष ध्यान रखें। जिले के सभी निजी चिकित्सालयों को टेमी फ्लू दवा का वितरण किया गया हैं। उन्होंने कहा कि स्वाईन फ्लू संदिग्ध रोगी को तुरंत टेमी फ्लू दवा देते हुये राजकीय चिकित्सालय में रैफर करें। डॉ. चौधरी ने बताया कि स्वाईन फ्लू के लक्षण दिखाई देने पर समय पर उपचार करवायें।

उन्होंने बताया कि सभी अस्पतालो में अलग से ओपीडी, आइसोलेशन वार्ड व आईसीयू वार्ड इत्यादि की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये गये हैं। सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि बताया गया कि खांसी, जुकाम व बुखार से पीडि़त मरीज को तुरंत जांच के लिये राजकीय चिकित्सालय लेकर जाये। बदलते मौसम में विशेष एहतियात बरतने की आवश्यकता है क्योंकि एच1एन1 वायरस के स्वभाव में परिवर्तन हो सकते हैं और सावधानी से ही इसका प्रसार रूकेगा।