लॉयन न्यूज, हनुमानगढ़। राज्य सरकार की ओर से संचालित की जा रही भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना (बीएसबीवाई) आमजन के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के बारे में अधिकाधिक लोगों को जागरुक करने और योजना की जानकारी पहुंचाने के लिए विभाग की ओर से खासा प्रयास किए जा रहे है। इसके तहत ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों और उनकी ओर जाने वाले सभी राजमार्गों पर भी योजना का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

आईईसी सीओ मनीष शर्मा ने बताया कि इस संबंध में स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक नवीन जैन ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारी अपने जिले के सभी प्रमुख बडे धर्म स्थल और उससे जुडे सभी राष्ट्रीय राजमार्ग और रास्तों की स्क्रीनिंग करेंगे। स्क्रीनिंग के दौरान टीम द्वारा जिले के सभी बडे धार्मिक स्थलों और उनके आस पास के स्थान, बस स्टैंड, दीवारें, दुकान आदि की स्क्रीनिंग आईईसी गतिविधि को ध्यान में रख की जाएगी।

टीम के सदस्य इनको अपनी कार्य योजना में शामिल करेंगे और धर्म स्थल से जुड़े लोगों को विभाग की मंशा से अवगत करवाकर योजना के प्रचार प्रसार के लिए स्थानों का चयन करेंगे। स्थान किए जाएंगे चिन्हित चिकित्सा विभाग की टीम धर्म स्थलों के आसपास स्थित मकान, दुकान और दीवारों का चिन्हिकरण करेंगी ताकि योजना की जानकारी से संबंधित वॉल पेन्टिंग, फ्लेक्स, होर्डिग्स आदि लगाए जा सके। इस दौरान ऐसे स्थानों का भी चयन किया जाएगा, जिन पर योजना के छोटे फ्लेक्स लगाए जा सकेंगे।

इसके लिए स्थानीय नगर निगम, नगरपालिका प्रशासन की भी सहायता ली जाएगी। आमजन से सहयोग की अपील भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रचार-प्रसार के लिए अगर कोई व्यक्ति अपने संस्थान, दुकान मकान, मंदिर या धार्मिक स्थल आदि पर सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के नि:शुल्क प्रचार-प्रसार में सहयोग करना चाहता है, तो वे 9783552230 पर सूचित कर सकता है।

कार्य योजना बनाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीत मोहिन्दर सिंह ने बताया कि इस संबंध में डीपीएम व आईईसी कॉडिनेटर को जिले में योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में स्थित सभी बड़े धार्मिक स्थलों पर योजना के प्रचार-प्रसार की कार्य योजना बनाकर निदेशालय भेजी जाएगी, ताकि धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं व आमजन का लाभ उठा सके।