लॉयन न्यूज, श्रीगंगानगर/सादुलशहर। गांव अमरगढ़ से 12 दिन पूर्व अपहृत बालिका को बरामद करने वाले पुलिसकर्मियों का सोमवार को ग्रामीणों की ओर से सम्मान किया गया। इस दौरान आईजी विपिन पाण्डे, पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी, सीओ ग्रामीण दिनेश मीणा मौजूद थे। बालिका के परिजन व सरपंच हरदीप कौर बराड़ के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण बालिका को लेकर उच्चाधिकारियों के समक्ष थाने पहुंचे।

थानाप्रभारी भूपेन्द्र सोनी व उनकी टीम का आभार जताया। बालिका ने आईजी को आपबीती सुनाई। ग्रामीणों ने बालिका को तलाशने वाली पुलिस टीम का सम्मान किया। आईजी ने कहा कि पुलिस का इस तरह से आमजन के बीच में उनके साथ मिलकर कार्य करना सुखद है। इस दौरान पंचायत सचिव चन्द्रकान्ता, बलविन्द्र सिंह धालीवाल, राजकुमार चायल, सेवानिवृत्त सुबेदार गुरजण्ट सिंह आदि मौजूद थे।

माता-पिता को जान से मारने की धमकी देता था आरोपित
बालिका ने आईजी को बताया कि अपहरण करने वाला सोनू उसे थप्पड़ मारकर डराता-धमकाता था। वह उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी देता था। उसे पंजाब के कई धार्मिक स्थानों पर रखा तथा खुद भी श्रद्धालु बनकर रहा। जब उसे पुलिस की भनक लगती तो वह निकल जाता। वह उसे लुधियाना से नांदेड़ के लिए लेकर रवाना हुआ, लेकिन भनक लगते ही उसने अपना रास्ता बदल लिया।