लॉयन न्यूज, सादुलपुर (ओमप्रकाश)। कृषि उपज मण्डी राजगढभ्द्वारा फार्म भरवाने के बाद भी किसानों को दुकान आवंटन की कार्यवाही नहीं करने के चलते किसानों ने कृषि उपज मण्डी कार्यालय राजगढ पर विरोध प्रदर्शन कर चेतावनी दी कि यदी 21 मई तक आवंटन की कार्यवाही नहीं की गई तो 22 मई को पुन: प्रदर्शन किया जायेगा। किसान सभा सघर्ष समिति के संयोजक जगतङ्क्षसह के नेतृत्व में सैकड़ो किसानों ने कृषि उपज मण्डी राजगढ में विरोध प्रदर्शन कर बताया कि कृषि उपज मण्डी समिति ने लगभग एक वर्ष पहले कृषि मण्डी में दुकान आवंटन करने हेतू लगभग 15 सौ किसानों से 30 हजार रूपये जमा करवाकर आवेदन फार्म जमा करवाये थे लेकिन मण्डी समिति ने एक वर्ष बीत जाने के बाद भी लाभार्थी किसानों को दुकानें आवटंन की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है।

दुकान आवंटन की मॉग को लेकर उपस्थित किसानों ने मण्डी सचिव से वार्ता की मगर मण्डी सचिव के जवाब से असन्तुष्ठ किसानों ने विरोध प्रदर्शन कर उपखण्ड अधिकारी सेव वार्ता करने का निर्णय लिया। वही किसानो ने बताया कि पूर्व में 20 अपे्रेल को दुकान आवंटन की मॉग को लेकर किये गये प्रदर्शन में उपखण्ड अधिकारी सुभाषकुमार भडिय़ा ने 15 रोज का समय लेकर दुकान आवंटन करने का आश्वासन दिया था मगर अभि तक कृषि उपज मण्डी द्वारा ना तो लाभार्थी किसानों को दुकान आवंटन नही की गई।

वहीं पीडि़त किसानों ने मण्डी सचिव सुमन को ज्ञापन देकर उपखण्ड कार्यालय पहुॅचे जहॉ पर उपखण्ड अधिकारी सुभाषकुमार भडिय़ा ने वार्ता की। उपखण्ड अधिकारी भडिय़ा को कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। वही उपखण्ड अधिकारी भडिय़ा ने वार्ता के दोरान बताया कि किसानों को मण्डी द्वारा दुकान आवंटन करने के इस प्रकरण में जिला कलेक्टर को मामले से अवगत करवाया गया था तथा मई माह में लाभार्थी किसानों का दुुकान आवंटन की कार्यवाही कर दी जायेगी।

साथ ही किसानों चेतावनी दी कि 21 मई तक किसानों को दुकान आवंटन करने की कार्यवाही नहीं की गई तो 22 मई को पुन: कृषि उपज मण्डी कार्यालय राजगढ के पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। विरोध प्रदर्शन के दोरान, रामवतार जागिड़, रामसिंह कड़वासरा, सतपाल नेहरा, दीपचन्द कालोड़ी, भरतसिंह गवालिसर, किसान नेता जगतसिंह, कृष्ण गवालिसर, हवासिंह, मीरसिंह, रणसिंह, धनसिंह पूनिया, राजकुमार, रामकिशन, सुरतसिंह, रामस्वरूप, कमलेश, नरेश व राघा देवी, भरतसिंह पुनिया गवालिसर, दीपचन्द्र कालोड़ी, नरेश अग्र्रवाल, सतपाल नेहरा, कर्णसिंह कड़वासरा, संदीप, विनोद कुमार लोटासरा बीरमी आदि सहित सैकड़ो किसान उपस्थित थे।