लॉयन न्यूज, नागौर/बीकानेर। बात 27 जून 2006 की है, नागौर जिले के डीडवाना के गोदारा मार्केट में आनंदपाल सिंह ने पुरानी रंजिस के चलते जीवणराम गोदारा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह घटना उस वक्त हुई जब जीवनराम दुकान में बैठा था। अचानक हुई गोलीबारी में जीवनराम के साथ हरफूल जाट की भी मौत हो गई थी तथा दुकान में उपस्थित तीन अन्य लोग भी गंभीर जख्मी हो गए थे।

शनिवार रात जैसे ही जीवनराम के गांव में आनंदपाल के एनकाउंटर की खबर पहुंची, पूरे गांव में खुशी की लहर छा गई। गांव के बाशिंदों ने पटाखे फोड़े तथा ढ़ोल-नगाड़ो के वादन के साथ नृत्य किया। गांव के लिए खुशी के इस मौके पर महिलाओं ने भी खूब लुत्फ उठाया, बैंड बाजों के साथ काफी देर तक झूमती रहीं।

जानकारी के लिए बता दें कि जीवणराम हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी के लोगों ने तीन दिन तक आंदोलन भी किया था। पुलिस ने कुल 15 आरोपियों को नामजद किया जिसमें आनंदपाल को छोड़कर लगभग सभी आरोपी गिरफ्त में आ चुके थे।