लॉयन न्यूज, हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले के नोहर उपखंड क्षेत्र को जिला बनाने की मांग को लेकर आज नोहर पूर्णत: बंद रहा। सर्वदलीय संघर्ष समिति के आह्वान पर व्यापारियों ने आज सुबह अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले। कुछ दुकानें खुली, जिन्हें संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने बंद करवा दिया। पिछले काफी समय से नोहर को जिला बनाए जाने की मांग प्रबल रूप से उठाई जा रही है।

उसी के दृष्टिगत आज गांधी चौक पर दो दर्जन से अधिक व्यापारिक संगठनों ने इस मांग को समर्थन करते हुए वहां एकत्रित हुए और सरकार को शीघ्र नोहर को जिला घोषित करने की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि नोहर उपखंड क्षेत्र हर लिहाज से जिला बनने लायक है। लेकिन राज्य सरकार अभी तक इस ओर कोई कदम नहीं उठा रही। इसको लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों ने कहा कि यदि संघर्ष समिति की इस बहुप्रतिक्षित मांग की ओर गौर नहीं किया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

सभी व्यापारी गांधी चौक से अलग-अलग टोलियों में निकले और बाजार में घूमे और कई दुकानें बंद भी करवाईं। व्यापारियों ने कहा कि लोगों ने इस बंद को समर्थन दिया है। आज बार संघ ने भी अपना कार्य बंद रखा। समिति के गौरव पारीक ने बताया कि जिला बनाने की मांग को लेकर नोहर के लोगों ने हजारों पोस्ट कार्ड मुख्यमंत्री को भेजे हैं। जब तक नोहर को जिला नहीं बनाया जाता, तब तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा।