लॉयन न्यूज, सूरतगढ़/राजियासर। राजियासर पुलिस थाना क्षेत्र में इन्दिरा गांधी नहर की आरडी 235 रेलवे पुल के पास सोमवार को एक युवक के तीन बच्चियों सहित नहर में छलांग लगाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। मंगलवार सुबह नहर के किनारे संदिग्ध मोटरसाइकिल बरामद होने के बाद पुलिस व परिजन को घटना का पता चला। इसके बाद से गोताखोरों की मदद से युवक व उसके बच्चों की तलाश की जा रही है। मंगलवार देर रात तक तलाशी अभियान जारी था। राजियासर पुलिस थाना के हैड कांस्टेबल लालचंद शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 11 बजे गांव फरीदसर निवासी अमरचंद (30) पुत्र पुरखाराम नायक की उसकी पत्नी के साथ बोलचाल हो गई। इसके बाद वह मोटरसाइकिल लेकर निकल गया।

उसके साथ उसकी पुत्री ज्योति (4), चिंकी (3) व डेढ़ वर्षीय पुत्री आईना भी थी। परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। मंगलवार सुबह मुख्य नहर की आरडी 235 पर पटरे के दूसरी तरफ एक संदिग्ध मोटरसाइकिल किसानों ने देखी। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मोटरसाइकिल की तस्दीक की तो यह फरीदसर निवासी अमरचंद नायक की पाई गई। सूचना मिलने पर अमरचंद नायक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने अमरचंद के साथ तीन बच्चों के होने की भी जानकारी दी। इसके बाद युवक व तीनों बच्चों की तलाश शुरू की।

मिट्टी में मिले पैरों के निशान
पुलिस ने बताया कि युवक व बच्चों की तलाशी के दौरान नहर के किनारे दलदल में अमरचंद के पैरों के निशान मिले। इसके आधार पर युवक के बच्चों सहित नहर में कूदने की आशंका के चलते गोताखोरों को बुलाया गया और लोहे की जाळ की मदद से युवक व बच्चों की तलाश शुरू की गई। लेकिन, देर शाम तक चारों जनों का कोई सुराग नहीं मिला। देर रात को भी युवक व बच्चों की तलाशी का अभियान जारी रहा।

अब बुजुर्गों के लिए सुविधाओं का ऐलान, अब नहीं होगी बुजुर्गों को परेशानी
उन्होंने बताया कि अमरचंद नायक थर्मल में मजदूरी का काम करता है। सोमवार सुबह करीब ग्यारह बजे उसकी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर बोलचाल हो गई। इसके बाद वह गुस्से में घर से मोटरसाइकिल सहित निकला। बाद में उसके बच्चों को साथ ले जाने की बात सामने आई।

ग्रामीणों का तांता
युवक के बच्चों सहित नहर में छलांग लगाने की आशंका पर फरीदसर सहित आसपास से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीण अपने स्तर पर रस्सी की मदद से युवक व बच्चों की तलाश में जुटे थे। बाद में गोताखारों ने नहर में रस्सी व लोहे के जाळ की मदद से युवक व बच्चों की तलाश शुरू की। अनहोनी की आशंका को लेकर युवक के परिजनों का हाल बेहाल हो गया है।