लॉयन न्यूज, श्रीगंगानगर। कोर्ट के एक रीडर ने अपना तबादला हो जाने के बाद अपनी ही सर्विस बुक को चोरी कर लिया। इस कोर्ट रीडर पर चोरी के इल्जाम में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला रायसिंहनगर कस्बे में एमजेएम कोर्ट का है। पुलिस के अनुसार इस कोर्ट के मौजूदा रीडर मदनलाल डाबला ने सोमवार को मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि पूर्व में नियुक्त रीडर दलीप आचार्य को तबादला हो जाने पर 18 मई 2016 को रिलीव कर दिया गया था।

दलीप आचार्य के पास ही अपनी सर्विस बुक थी। यह सर्विस बुक उसने तबादला हो जाने के बाद अन्य रिकॉर्ड के साथ नये रीडर को नहीं सौंपी। बार-बार तलब करने पर भी उसने अपनी सर्विस बुक नहीं दी। आरोप लगाया गया है कि दलीप आचार्य ने सर्विस बुक को चोरी कर लिया या उसे गायब कर दिया। मामला धारा 379 और 409 में दर्ज किया गया है।