लॉयन न्यूज, संगरिया। तीन साल पूर्व छात्र संघ चुनाव रैली में दो युवकों की हत्या मामले में भारी पुलिस जाबते के बीच मास्टर माइंड सिक्खोंवाली ढाणी के रविंद्र उफऱ् विक्की गोदारा, लखासर निवासी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रवीन सिहाग व चौटाला के प्रकाश पूनियां को पुलिस सुरक्षा में गुरुवार सुबह कोर्ट में पेश किया। थाना प्रभारी मोहरसिंह पूनियां, एएसआई लेखराम व रामकुमार, लाईन हनुमानगढ़ उप निरीक्षक सतपाल मीणा के नेतृत्व में चार कमांडो व पंद्रह हथियारबंद जवान कोटज़् अहाते में मुस्तैद रहे।

अधिवक्ता हरविंद्र गर्ग ने बताया कि प्रकरण में तीन जनों को हनुमानगढ़ जेल से पुलिस सुरक्षा के बीच लाया गया। सुनवाई हनुमानगढ़ कोर्ट में स्थानांतरित करने का प्राथज़्ना-पत्र देने के कारण निणज़्य नहीं होने पर पेशी तो हुई लेकिन साक्ष्य नहीं लिए। सुनवाई नहीं होने पर पेशी के बाद बस में सवार आरोपितों को दो वाहनों में सवार सुरक्षाकर्मी जेल छोड़कर आए। मामले के अनुसार 19 अगस्त 14 दोपहर सवा एक बजे पूर्व विधायक ग्राम सकताखेड़ा निवासी सहीराम धारणियां के पोते अमनदीप उफऱ् सोनू तथा जंडवाला बिश्रोईयां निवासी संदीप उफज़् पैट्रोल बिश्नोई कार में जा रहे थे।

टिब्बी बस स्टैंड समीप दो कार में सवार पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रवीन बिश्नोई, चौटाला के प्रकाश पूनियां व परम खीचड़, सिखोंवाली ढाणी के विक्की व टिकोल बिश्नोई व पांच अन्य ने गोलियां चलाई। जो अमनदीप, संदीप सहित कई लोगों को लगी। फायर करते हुए आरोपित चौटाला की ओर भाग गए। अमन व संदीप की मौत हो गई। पुलिस ने परम खीचड़, रविन सिहाग, प्रकाश पूनियां, रम्मी उफऱ् रमनदीप, टिकोला उफऱ् सुनील, मौजी उफऱ् मनोज व शापज़् शूटर संगतकलां के गोविंदसिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया।