लॉयन न्यूज, चूरू। सादुलपुर तहसील के गांव ददरेवा के सरपंच, तत्कालीन ग्राम सेवक व ठेकेदार के खिलाफ गांव में बनाए गए सोखते गड्ढ़ों में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाकर एसीबी में शिकायत की गई है। ददरेवा के भारतीय नवयुवक मंडल के सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि 14 जनवरी 2016 को ग्राम पंचायत ददरेवा में 176 सोखते गड्ढ़ों की वित्तीय स्वीकृति निकाली गई थी।

जिसमें सरपंच रमेश खांडा ने अधिकतर सोखते गड्ढ़ों के निर्माण में खानापूर्ति की है। इसके अलावा कई सोखते गड्ढ़ों को बिना बनाए ही कागजों में दिखा दिया है। इसके लिए तत्कालीन ग्रामसेवक नरेंद्र से भी काफी बार सूचना मांगी गई। मंडल के लेटर पैड पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सोखते गड्ढ़ों की जांच कराने की मांग की।

जांच में 162 सोखते गड्ढ़े बने हुए मिले। मामले की जांच के लिए सादुलपुर एसडीएम, पीडब्ल्यूडी एईएन, राजस्थान संपर्क पोर्टल व ग्रामीण विकास एवं पचायत राज मंत्री राजेंद्र राठौड़ से मिले है। जांच में सामने आया कि अधिकतर सोखते गड्ढ़े कागजों में दिखा दिए और जो वास्तविकता में बनाए गए है वो क्षतिग्रस्त हालत में है। जिसकी शिकायत एसीबी चूरू कार्यालय में की गई है।