लॉयन न्यूज, श्रीगंगानगर। महिला एवं बाल विकास विभाग में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए विभाग ने नया फरमान जारी किया है। इसके तहत केन्द्रों पर आने वाले बच्चों का पंजीयन अब आधार कार्ड से होगा। इसके बिना बच्चों को विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को भी आधार कार्ड देना होगा। इसके बिना कार्यकर्ताओं को अप्रेल माह का मानदेय जारी नहीं हो सकेगा।

इस संबंध में विभाग के निदेशक डॉण् समित शर्मा ने निर्देश जारी कर दिए है। इसके तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विशेष शिविरों का भी आयोजन होगा। आधार कार्ड जमा कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च घोषित की है। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के नामांकन को लेकर फ र्जीवाड़े की लगातार शिकायत आती है। अधिकारियों के निरीक्षण में भी बच्चों के नामांकन का फ र्जीवाड़ा सामने आ चुका है।

गलत नामांकन पर लगाम कसने के लिए विभाग ने यह निर्णय लिया है। विभाग का मानना है कि आधार कार्ड से बच्चों का नामांकन जुडऩे पर कोई फर्जी हाजिरी नहीं भर सकेगा। सरकार की मंशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हाजिरी को ऑनलाइन करने की है। आधार कार्ड से बैंक खातों से जुडऩे से दोहरे भुगतान पर रोक लगेगी। वहीं मानदेय समय पर नहीं जाने की मॉनीटरिंग भी सीधे मुख्यालय द्वारा हो सकेगी।