लॉयन न्यूज,नागौर। शहरवासियों व ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने रविवार को एक दिवसीय नागौर दौरे पर आए केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी को सर्किट हाउस में ज्ञापन सौंपकर समस्याएं बताते हुए समाधान करवाने की मांग की। नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष ओमप्रकाश सांखला ने चौधरी से कहा कि 18 अप्रेल को रुडिप एक्सईएन को राठौड़ी कुआं में पानी समस्या का समाधान करने के लिए कहा था, लेकिन आज तक स्थिति जस की तस है। मंत्री ने कहा कि आप कलक्टर से क्यों नहीं मिलते तो सांखला ने कहा कि कई बार मिल चुके हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं होती है।

सांखला ने कहा कि क्षेत्र में पेजयल समस्या का समाधान नहीं हो रहा है, लगता है उनको पानी की टंकी पर चढऩा पड़ेगा। यह सुनकर मंत्री चौधरी बोले कि टंकी पर किसी को नहीं चढऩा है। उन्होंने रुडिप एक्सईएन केआर मीणा से फोन पर बात की और कहा कि पिछली बार कहा था, फिर भी पानी की समस्या का समाधान क्यों नहीं हो रहा है। इस पर मीणा ने बताया कि टंकी को जोड़ दिया है। लोगों को पानी मिलने लगा है क्या…, के जवाब में मीणा ने कहा कि पानी नहीं मिल रहा है, तो मंत्री ने कहा कि काम करो, क्यों सरकार की नाक कटवा रहे हो।

केन्द्र सरकार के तीन साल पूरे होने पर पशु प्रदर्शनी स्थल पर गत 27 मई को आयोजित कार्यक्रम में अपेक्षित संख्या में लोगों के नहीं आने की टीस अभी भी मंत्री के मन में कहीं न कहीं दबी हुई है। रविवार को यह खुलकर उनकी जुबां पर भी आ गई। हुआ यूं कि सर्किट हाउस में पार्टी के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता ने मंत्री चौधरी से काम नहीं होने की शिकायत की। चौधरी ने कार्यक्रम का हवाला देते हुए कहा कि आप एक हजार लोगों को नहीं ला सके, जबकि आपके वहां करीब दो करोड़ का काम हुआ है।

भाजपा शहर मंडल व अमरनाथ सेवा मंडल ने जेएलएन अस्पताल में डायलिसिस मशीन चालू करवाने, घेवरराम नायक व मदनलाल जाट तथा राधादेवी ने पांचौड़ी थाना में दर्ज प्रकरण में आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने, एनटीटी योग्यताधारी अध्यापकों ने पूर्व प्राथमिक शिक्षक पद पर नियुक्ति देने की मांग की। इसके अलावा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने भी ज्ञापन सौंपे।