लॉयन न्यूज, नागौर। नाले के ऊपर से गुजर रहा था उसी समय पट्टियां टूटने से ट्रेक्टर गिर गया। जिसमें ट्रेक्टर ड्राइवर बाल बाल बचा। गौरतलब है कि इस खुले नाले में आए दिन जानवर गिरते हैं। लोगों का कहना है कि इस नाले में गिरने से पूर्व में एक बच्ची और एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है। बार बार अवगत करवाने पर भी नगर परिषद इस खुले नाले की समस्या को सुलझा नहीं रहा है।

नेहरू उद्यान के पास चाम्पा से बाड़ी कुआं तक, करणी कॉलोनी में कबीर कुटिया के पास लम्बे समय से सफाई नहीं होने से नाला प्लास्टिक थेलियों व कचरे से भर गया। स्थिति यह है कि हल्की सी बारिश होने पर ही नालों का गंदा पानी सडक़ों पर आ जाएगा। इंदिरा कॉलोनी, सैनिक बस्ती से व्यास कॉलोनी होते हुए जाने वाले नाले की सफाई लम्बे समय से नहीं हुई है। ऐसे में बारिश के दिनों में स्थिति और विकट हो जाएगी।

शहर के घोसी नाडा क्षेत्र में कचरा परिवहन कर रहा ट्रेक्टर नाले में गिरने की जानकारी मिली है। इस नाले की मरम्मत करवाकर आवागमन के लिए छोटा पुलिया बनाएंगे।