लॉयन न्यूज, नागौर। आनंदपाल सिंह एनकाउंटर मामले में आज एक निजी न्यूज चैनल द्वारा ऑडियो चलाए जाने के कारण सोशल मीडिया में हड़कम्प मचा हुआ है। इस ऑडियो में कई राजपूत संगठनों के पदाधिकारियों के नाम उजागर हो रहे है जो संभवतया इस एनकाउंटर मामले में राजनीति करते हुए दिखा रहे है।

चैनल में दिखाए अनुसार आनंदपाल की बेटी चीनू, एडवोकेट एपी सिंह, राजपूत सभा के अध्यक्ष गिरीराजसिंह लोटवाड़ा और राधेश्याम तंवर के ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग की ऐसी खबर दिखाई, जिसको सुनने के बाद आनंदपाल एनकाउंटर मामले में राजनीतिक साजिस की बू आने लगी है।

जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया में वायरल हुई एकबारगी तहलका मच गया। लोग और अधिक जानकारी हासिल करने की होड़ में लग गए। समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के अजीबो -गरीब बयान आ रहे है।

दूसरी और हाईकोर्ट अधिवक्ता और आरटीआई कार्यकर्ता गोवर्धन सिंह ने एक निजी चैनल में बयान दिया कि यह ऑडियो कोई अन्य व्यक्ति ही नहीं बल्कि सरकार ही उपलब्ध करवा सकती है क्योंकि सरकार को वोटों का खतरा है।

उन्होंने बताया कि इस समूचे घटनाक्रम से जुड़े अन्य कई व्यक्तियों और अधिवक्ताओं के फोन भी सरकार ने टेप करवा रही है। वहीं राजपूत समाज के लोगों का कहना है कि समाज का बंटवारा करने के लिए सरकार फोन टेप करवाकर साजिसाना तरीके से ऑडियो वायरल कर रही है।