लॉयन न्यूज,जोधपुर। जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानान्तर्गत हरिओम नगर स्थित मकान में ज्वैलरी व्यवसायी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मकान मालिक फूफा शव नागौर जिले खरनाल स्थित घर ले गए। परिजन को आशंका हुई तो मृत्यु के दूसरे दिन शव लेकर जोधपुर लौटे। तब चौहाबो थाना पुलिस ने बुधवार को मथुरादास माथुर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया।

पुलिस के अनुसार मूलत: नागौर जिले के सदर थानान्तर्गत खरनाल निवासी दामोदर (25) पुत्र मूलचंद सोनी जोधपुर में आभूषण की दुकान चलाता था। वह हाल नाइयों की बगेची के सामने कमला नेहरू नगर स्थित फूफा के मकान में रहता था। गत तीन जून की देर शाम हरिओम नगर में फूफा के एक अन्य बंद मकान में उसका शव मिला। फूफा व उसका पुत्र दामोदर का शव पैतृक गांव खरनाल ले गए।

दूसरे दिन अंतिम संस्कार से पहले मृतक के शरीर पर कालापन देख परिजन व ग्रामीणों को मौत पर संदेह हुआ। वे जांच के लिए शव लेकर शाम को जोधपुर पहुंचे। पुलिस ने मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में शव रखवा दिया, जहां बुधवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। जिसमें सामने आया कि कीटनाशक गोलियां खाने से दामोदर की मृत्यु हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

सुसाइड नोट में लिखा, मां के पास जा रहा हूं
पुलिस का कहना है कि बंद मकान में एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा है कि वह मर्जी से जान दे रहा है। वह अपनी मां के पास जा रहा है। उसकी मृत्यु को लेकर किसी को परेशान नहीं किया जाए। उसने पत्नी का भी जिक्र किया है। साथ ही पिता के बारे में आई लव यू भी लिखा है। हालांकि पुलिस सुसाइड नोट पर संदेह जता रही है। उसकी मां का एक साल पहले निधन हो गया था।