लॉयन न्यूज, बीकानेर/नागौर। गैंगस्टर आनंदपालसिंह एनकाउंटर मामले में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एनकाउंटर होने के बाद लगातार पुलिस व प्रशासन पर लापरवाही और फर्जी एनकाउंटर होने के आरोप लगते रहे है और नतीजतन अभी तक परिजनों ने अपनी मांगो को लेकर शव को स्वीकार नहीं किया है। आनंदपाल सिंह के गांव सांवराद में वहां के स्थानीय लोग और राजपूत समाज के लोग डेरा डाले हुए है। हालांकि पुलिस आनंदपाल के परिजनों को नोटिस भी थमा चुकी है जिसके अनुसार अगर आनंदपाल सिंह के परिजन शव को स्वीकार नहीं करेंगे तो चूरू पुलिस शव का अंतिम संस्कार कर देगी।

इसी कसमकस के चलते नागौर जिले के खींवसर थाने में हेमपुरा निवासी प्रदीप हुड्डा ने श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी व राजपूत समाज के कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रदीप हुड्डा ने गोगामेड़ी व अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए कहा कि गोगामेड़ी और कुछ अन्य लगातार विधायक हनुमान बेनीवाल और जाट समुदाय के खिलाफ खुलकर प्रहार कर रहे है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सांवराद गांव से कुछ ओडियो-विडियो जारी किये जा रहे है जिसमें गोगामेड़ी और उनके साथ कुछ अन्य लोग लगातार धमकियां दे रहे है। हेडकांस्टेबल ओमप्रकाश खोझा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 ए, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिसके तहत सबसे पहले तमाम आरोपियों की पहचान की जा रही है और तफ्दीश जारी है।