जयपुर। अपनी हार्ट रेट को कहीं भी किसी भी जगह चैक कर सकते हैं। नहीं जाना पड़ेगा डॉक्टर के पास। बस अपनी एक सेल्फी लीजिए और जानिए अपने दिल के हाल…

हार्ट पेशेंट के लिए ये एक अच्छी खबर है। वे अपने स्मार्टफोन में ली गई अपनी तस्वीर से हार्ट रेट चैक कर सकते हैं। जैसे ही कोई अपनी तस्वीर लेगा, फोन में लगा सॉफ्टवेयर कुछ पलों में आपको हार्ट रेट बता देगा। इस नई एप्लीकेशन की मदद से बॉस से डांट खाने, योग करने और किसी भी स्थिति में आपकी हार्ट रेट कैसी रहती है, आप पता लगा सकते हैं।

छूकर हार्ट रेट का पता लग जाता है

इस एप्लीकेशन को इसकी वेबसाइट कार्डियो डॉट कॉम से आप अपने स्मार्टफोन मेंं डाउनलोड कर सकते हैं। प्रसिद्ध हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश त्रेहन का कहना है कि इस ऐप्लीकेशन के इस्तेमाल से उन लोगों को फायदा मिल सकता है जो हृदय गति में एकाएक बदलाव की समस्या से ग्रस्त रहते हैं। गौरतलब है कि कुछ ऐसे भी उपकरण हैं, जिन्हें छूकर हार्ट रेट का पता लग जाता है।

पता लगाएं कितने साल जीएंगे

इस सॉफ्टवेयर में ऐसी सुविधाएं भी शामिल की गई हैं जिनसे आपकी मासिक औसत हृदय गति की गणना कर यह भी अनुमान लगाया जा सकेगा कि आप कितने साल तक जी सकते हैं। हार्ट रेट का पता लगाने के लिए कैमरे और चेहरे के बीच लगभग छह इंच की दूरी होनी चाहिए।

इलेक्ट्रानिक नोज सूंघेगी हार्ट प्रॉब्लम्स

वैज्ञानिकों ने एक ऐसी इलेक्ट्रानिक नोज विकसित करने का दावा किया है जो हृदय संबंधी परेशानियों को सूंघ सकती है। इलेक्ट्रानिक नोज में गैस सेंसर होंगे जो तीन मोटी फिल्म वाले मैटल आक्साइड आधारित होंगे।