जयपुर। हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या पिछले सालों काफी बढ़ी है। लाइफस्टाइल और तनाव इसके पीछे बड़ा कारण है। ऐसे में ये बड़ी खुशखबरी है कि वैज्ञानिकों ने ऐसी मशीन इजाद कर ली है, जिसके कंट्रोल में रहेंगी आपकी धड़कनें…

हार्ट फेल नहीं होने देगी ये मशीन

वैज्ञानिकों का दावा है कि ये मशीन खासतौर पर हार्ट पेेशेंट के लिए सिक्योरिटी गार्ड का काम करेगी। हृदय की धड़कन नियंत्रित करके अचानक हार्ट फेल होने से मरने वालों को बचा सकेगी। इस मशीन को छाती में त्वचा के नीचे लगाया जाता है। इस मशीन को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि दिल की धड़कन की अनियमितता से जुड़ी बीमारी एरिथमिया से ग्रस्त लोगों पर बैटरी से चलने वाली इस मशीन का क्लीनिकल परीक्षण सफल रहा।

झटका देकर करेगी हार्ट बीट नॉर्मल

करीब 12 हजार पौंड करीब आठ लाख रुपए की सबक्यूटेनियस इंप्लांटेबल डीफाइब्रिलेटर मशीन को जब त्वचा के नीचे लगाया जाता है, तब जब दिल की धड़कनें असामान्य होने लगती हैं। तो यह एक झटका देती है, फिर हार्ट बीट नॉर्मल हो जाती हैं। डॉक्टरों का कहना है कि यह एक बड़ी सफलता है।

इन लक्षणों को न करें इग्नोर

इन संकेतों के मिलने पर तत्काल कार्डियोलॉजिस्ट के पास जाएं-

* असहज दबाव, छाती के बीचों-बीच दर्द होना और कुछ मिनट तक इसका बने रहना।

* दर्द का कंधे, गर्दन और बाएं हाथ तक फैलना। यह दर्द हल्का या जोर से भी हो सकता है। इसके कारण कड़ापन या भारीपन महसूस हो सकता है। यह सीने, पेट के ऊपरी भाग, गर्दन, जबड़े और बाजुओं में अंदर भी हो सकता है।