सादुलपुर।  सिधमुख थाना इलाके के गांव घणाऊ में रविवार रात छह जने एक हैड कांस्टेबल का अपहरण कर ले गए। लाठी-सरियों से मारपीट कर चनाणा गांव की रोही के पास पटक गए।  सिधमुख थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई के मुताबिक हैड कांस्टेबल लक्ष्मणसिंह शनिवार शाम पुलिस दल के साथ गश्त के लिए गया था।रात करीब 12.30 बजे घणाऊ गांव में स्थित शराब ठेके के सामने खड़ी जीप के पास एकत्रित चार-पांच जनों से पूछताछ की।इससे गुस्साए आरोपितों ने हैड कांस्टेबल पर लाठियों व सरियों से हमला कर दिया। मौके पर मौजूद कांस्टेबल ओमप्रकाश व शंकरलाल ने बीच-बचाव किया। मगर आरोपित हैड कांस्टेबल को जीप में डालकर ले गए। जीप में लाठी-सरियों से मारपीट कर चनाणा गांव की रोही के पास पटक गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी करवाकर हैड कांस्टेबल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। रात को ही उसे छुट्टी दे दी गई। रविवार को उसका मेडिकल करवाया गया।जालेऊ का है हैडकांस्टैबल: थानाधिकारी के मुताबिक हैडकांस्टेबल जालेऊ (रतनगढ़) का रहने वाला है।गांव चनाणा छोटा निवासी स्थाई वारंटी विनोद व भादर को गिरफ्तार करने के लिए लक्ष्मणसिंह ने कई बार दबिश दी थी। इससे आरोपित हैड कांस्टेबल से रंजिश रखने लगे। पुलिस ने चनाणा छोटा निवासी विनोद,भादरराम, ददरेवा निवासी धर्मपाल,खेमाणा निवासी सतीश, लाखलाण निवासी सुनील व अन्य के  विरुद्ध मामला दर्ज किया। चनाणा छोटा निवासी भादर व ददरेवा निवासी धर्मपाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से अवैध शराब भी जब्त की है।थानाधिकारी के नेतृृत्व में टीम गठित कर मामले में नामजद व शामिल अन्य आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करेंगे