कहा सरकार पटरियों पर आए, हम नहीं आएंगे
लॉयन न्यूज, बीकानेर। गुर्जर आंदोलन का शांतिपूर्ण माहौल हिंसा भड़कने से तनाव पूर्ण हो गया है। रविवार को धौलपुर जिले में प्रदर्शनकारियों ने आगरा-मुरैना राजमार्ग को बंद करने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने हस्तक्षेप किया तो आंदोलनकारियों ने पुलिस की एक बस सहित तीन गाडिय़ां जला डाली। पुलिस ने इसके बाद हवा में गोलिया चलाई। घटना के बाद धारा 144 लागू करनी पड़ी।

वहीं दूसरी तरफ गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला ने सरकार को मांग पूरी करने की सलाह देते हुए प्रदर्शनकारियों से शांति बरतने की अपील की है। विदित रहे कि गुर्जर समाज पांच प्रतिशत आरक्षण चाहता है और सरकारें आई और गई मगर उसकी मांग का यह आंदोलन जारी है। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने सरकार बनने पर यह आरक्षण देने का वादा किया था। इस पर बैंसला ने कहा भी था कि सरकार को अपना वादा पूरा करना चाहिए। वहीं आंदोलन रत जिलों आवागमन बाधित हो रहा है। सूत्रों के अनुसार रविवार को तो आंदोलन कारियों ने सरकार कहा है कि अब जो बात करनी है वह पटरियों पर आकर करें। गुर्जर सरकार के पास नहीं आयेंगे।