बैंसला ने कहा गहलोत सरकार को अपने वादे पर खरा उतरना चाहिए

लॉइन न्यूजज, बीकानेर। राजस्थान में एक बार फिर गुर्जर आंदोलन पर उतर आए हैं। शुक्रवार शाम महापंचायत के साथ आंदोलन शुरू कर दिया गया। गुर्जर नेता किरौड़ी सिंह बैंसला ने सवाईमाधोपुर जिले में मलारना डूंगर के पास अपने समर्थकों के साथ दिल्ली-मुंबई रेलवे लाईन पर बैठ गए। उन्होंने आरपार की लड़ाई करने की बात कही है। आंदोलन शुरू होते ही ट्रेनें प्रभावित होनी शुरू हो गई।

बैंसला ने कहा है कि उन्होंने गहलोत सरकार से पांच प्रतिशत आरक्षण लागू करने का निवेदन किया था, मगर गहलोत अपने वादे से मुकर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने वादे पर खरा उतरना चाहिए। गुर्जर नेताओं ने अपनी मांग के समर्थन में रेल व सड़क मार्ग रोकने की चेतावनी भी दी है। उल्लेखनीय है कि पिछले चौदह साल से गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन करते रहे हैं। वहीं जयपुर में इस आंदोलन को रोकने के लिए बैठकें जारी है। गहलोत कैसे भी बातचीत से ही आंदोलन रुकवाना चाहते हैं जबकि गुर्जर नेता ने गहलोत द्वारा वादा पूरा ना करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।