नाराज होकर दिए कार्रवाई के आदेश

लॉइन न्यूज, बीकानेर। अपने ही विभाग में एक दर्जन से अधिक कर्मचारी व अधिकारी नदारद मिलने से नाराज कलक्टर ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष कुमार पाल गौतम ने मंगलवार सुबह 10 बजे न्यास कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तथा उपस्थिति पंजिका की जांच की। जांच के दौरान उन्हें एक दर्जन से अधिक अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय में अनुपस्थित मिले।

न्यास अध्यक्ष जब नगर विकास न्यास कार्यालय पहुंचे तो अधिशाषी अभियंता भवरू खां व गोपी गोदारा तथा तहसीलदार भैराराम, एचएलए अजीत कुमार मराठी तथा कार्यालय अधीक्षक भैरूं रतन किराड़ू बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी से स्पष्टीकरण मांग कर इन के विरुद्ध राजकीय सेवा नियमों के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि पब्लिक पार्क में सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था के तहत जो लाइट नगर विकास न्यास द्वारा लगाई जा रही है उसकी गुणवत्ता तथा अन्य जानकारी बताई जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि न्यास द्वारा लगाई जाने वाली लाईटें उच्च गुणवत्ता की हो तथा उनसे बिजली का बिल कम आए।